
पहले पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और अब बॉलीवुड के गीतों की जो बन चुकी है शान ।
जन्मदिन है जिनका आज नाम है उनका मशहूर सिंगर अफसाना खान ।
अपने परिवार वालों की दुआओं और इनकी खुद की मेहनत के दम पर आज अफसाना खान ने एक मुक़ाम हासिल कर लिया ।
गाना कितना भी क्यों ना मुश्किल भरा हो अफसाना खान ने बड़ी आसानी से हर बार गा लिया ।
बड़ी छोटी उम्र में अफसाना ने अपने पिता को खो दिया था ।
और छोटी उम्र में ही अफसाना खान ने अपने परिवार का बोझ अपने कंधों पर उठा लिया था ।
4बहने और एक भाई है अफसाना खान का नाम है जिसका खुदाबख्श ।
एक से एक बेहतरीन गीत गाया है अफसाना खान ने अब तक खुदा कसम ।
सिद्धू मूसेवाले को भी अफसाना खान अपना भाई थी मानती ।
दोनों भाई बहन एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे ये बात पूरी दुनियां थी जानती ।
लेकिन 29मई दिन रविवार की शाम एक बहुत बुरी ख़बर आई ।
जब अफसाना को पता चला उसके भाई सिद्धू मूसेवाले पर हमला हुआ और उस हमले में सिद्धू मूसेवाले ने अपनी जान गवाई ।
अफसाना खान को इस बात पर यकीन ना हुआ ।
मेरे प्यारे भाई सिद्धू मूसेवाले के साथ ये क्या हुआ ।
अपने भाई सिद्धू मूसेवाले को अफसाना खान ने एक नहीं कई आवाज़ें लगाई ।
आपके बिना हमारा किसी का भी दिल नहीं लगेगा वापिस आ जा ओ मेरे प्यारे भाई ।
लाखों नहीं करोड़ो लोग है अफसाना खान के चाहने वाले।
लेकिन एक बार जो इस दुनियां से चले जाते वो फिर वापिस कभी नहीं है आने वाले ।
सनी खुद कुछ नहीं लिखता ये तो प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां है मिलकर अपने बेटे सनी से लिखवाने वाले ✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments