
फादर डे आज है आया ।
देखते है प्रभु,नीलू दीदी और मां ने मिलकर अपने बेटे सनी से क्या लिखवाया ।
पापा आपकी ज़िन्दगी की मैं कभी अकेला ना लिख पाऊंगा कहानी ।
आपकी ज़िन्दगी रही इतनी मुश्किल भरी जब जब आपने अपनी ज़िन्दगी की दास्तान सुनाई हम सब बच्चों की आंखों में अक्सर आ गया पानी ।
छोटी सी उम्र में आप काम करने लगे ।
क्योंकि आप घर के थे बेटे सबसे बड़े ।
जिस उम्र में बच्चे खेलने जाते थे ।
उस उम्र में पापा आप काम पे जाते थे ।
पापा आज भी काम पे जाने को रहते हो आप हमेशा त्यार ।
अपने दोस्त को करते थे आप हद से ज्यादा प्यार ।
इसलिए तो आज भी अक्सर आती है आपको अपने दोस्त की बहुत याद ।
पापा मां के जाने के बाद आपके मुंह से आज तक (मेरे दोस्त )नाम वाला वो हम सबने शब्द फिर कभी ना सुना ।
सब थे आपके खिलाफ़ लेकिन पापा आपने शादी के लिये मां को ही था चुना ।
पापा आप हर रोज़ मां को दिन में ना जाने कितने फ़ोन करते थे ।
अ
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments