
बॉलीवुड की सबसे सफ़ल और सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियां की जब भी बात होगी ।
ये हो नहीं सकता सोनाक्षी सिन्हा की बात नहीं होगी ।
जन्मदिन है सोनाक्षी सिन्हा का आज ।
बताते है इनके बारे में बातें कुछ खास ।
फिल्मों में आने से पहले सोनाक्षी सिन्हा ने अपना वजन किया था बहुत कम ।
सोनाक्षी सिन्हा की अदाकारी में ग़ज़ब का दिखता है दम ।
इनके पिता शत्रुगन को भला कौन नहीं जानता ।
बहुत कमाल की अभिनेत्री है सोनाक्षी सिन्हा आज हर कोई ये बात अच्छे से मानता ।
सोनाक्षी की मां का नाम है पूनम सिन्हा ।
दो भाई भी है सोनाक्षी के एक का नाम है लव तो दूसरे भाई का नाम है कुश सिन्हा ।
अपनी पहली ही फिल्म में सोनाक्षी ने धूम थी मचाई ।
क्योंकि अपनी पहली ही फिल्म में सोनाक्षी सलमान खान के साथ फिल्म दबंग में नज़र थी आई ।
दर्शकों को ये फिल्म और सोनाक्षी सिन्हा की अदाकारी खूब पसंद थी आई ।
इस फिल्म ने ढेर सारी की थी कमाई ।
बॉलीवुड के बड़े से बड़े अभिनेताओं के साथ आज सोनाक्षी सिन्हा काम कर चुकी है ।
अपनी अदाकारी का सोनाक्षी सिन्हा लोहा मनवा चुकी है।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां के आशिर्वाद से आज फिर एक और पोस्ट त्यार हो चुकी है✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments