
अपने दिमाग़ से और अपनी कमाल की बल्लेबाज़ी से किया जिन्होंने कई बार किया अनहोनी को होनी।
जन्मदिन है जिनका आज नाम है उनका महेंद्र सिंह धोनी।
कैसे ऐक साधारण सा लड़का इतना बड़ा क्रिकेटर बना।मिला जब प्रभु,नीलू दीदी और मां का आशिर्वाद लिखने की तरफ़ सनी का ध्यान लगा।
धोनी के पिता क्रिकेट खेलने के थे सख्त खिलाफ़।
बार बार कहते थे क्रिकेट खेलने के चक्र में तुम फेल हो जाओगे लिख लो तुम ये मेरी बात।
गुस्सा इनके पिता का कई बार पहुंच जाता था सातवें आसमान पर।
शुरवात के दिनों में बहुत छोटा था एमएस धोनी का घर ।
लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की तो क्रिकेट खेलने की दीवानगी थी बड़ी ।
शुरवात के दिनों में मुश्किलें एमएस धोनी के आगे भी कई थी खड़ी ।
रांची जिले के है धोनी रहने वाले।
पूरी दुनिया में है आज माही के चाहने वाले।
मेरे दोस्त इष्प्रीत तो आज भी इनको अपना गुरु मानते है।
हर साल वो धोनी के जन्मदिन पर केक काटते है ।
रेलवे में मिली जब इन्हें नौकरी।
खुल गई यही से इनकी किस्मत की टोकरी।
बड़ी मुश्किल से मिला इन्हें भारत के लिऐ खेलने का मौका।
भारत श्रीलंका का वो मैच जिस में इन्होंने 183रन बनाएं थे श्रीलंका के गेंदबाजों को बड़ी बुरी तरह से था धोनी ने ठोका।
परवेज मुशर्रफ भी हो गये थे इनके लंबे बालों और बल्लेबाज़ी के कायल।
धोनी की ऐक स्माइल पे कई लड़कियां हो जाती आज भी घायल।
पहले प्रियंका नाम की लड़की का इनकी ज़िंदगी में हुआ आना
फिर कुछ समय बाद उसकी मौत हो जाना।
शुशांत सिंह राजपूत न
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments