हैप्पी बर्थडे एकता कपूर ।'s image
International Poetry DayPoetry2 min read

हैप्पी बर्थडे एकता कपूर ।

JAGJIT SINGHJAGJIT SINGH June 7, 2022
Share0 Bookmarks 21 Reads0 Likes

टेलीविजन और बॉलीवुड की दुनियां में जिन्होंने खूब नाम कमाया है ।

 उसी जानी मानी निर्माता और डायरेक्टर एकता कपूर का आज जन्मदिन आया है ।


चलो इनकी ज़िन्दगी की कुछ बातें बताते है ।

सनी खुद कुछ नहीं लिखता ये तो प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां मिलकर अपने बेटे सनी से लिखवाते है ।


एकता कपूर के पिता है जतिंद्र कपूर ।

मां का नाम है शोभा कपूर ।

एक भाई है जिसका नाम है तुषार कपूर ।


एकता कपूर ने अपने शुरवात के दिनों में एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल बनाएं ।

एकता कपूर द्वारा बनाएं टीवी सीरियल लोग आज तक भूल ना पाएं ।


फिल्मों में भी एकता कपूर ने अपनी किस्मत को आजमाया ।

आज एकता कपूर ने इंडस्ट्री में बहुत बड़ा मुकाम है पाया ।


अपने हर टीवी सीरियल और फिल्मों में एकता कपूर हर बार नये लड़के और लड़कियों को मौका देती ।

मुद्दा कोई भी हो एकता कपूर हर मुद्दे को लेकर टीवी सीरियल या फिल्म बना देती ।


इनकी कई फिल्मों को लेकर अक्सर हो जाता है बवाल ।

लोग करते है इनसे कई सवाल ।


फिर भी एकता कपूर किसी बात से नहीं डरती ।

इनके दिल में जो भी आता वो काम एकता कपूर खुल के करती ।


अभी तक एकता कपूर ने शादी नहीं की है ।

ऐसी जादुई कलम प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने पता नहीं क्या सोच के अपने बेटे सनी के हाथों में दी है✍️

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts