
#ग़ज़ल
जब तक आसमान में चांद दिखेगा
जब तलक आपकी इबादत में आपका दीवाना हर रोज़ कोई ना कोई ग़जल जरूर लिखेगा ।
चंद रातों की मैं अपनी ग़ज़ल में बातें करूंगा,
मुझे जब भी जन्म मिलेगा मैं हर जन्म तक आपकी ही इबादत करूंगा ।
मेरी इबादत यानी के आप हमेशा हंसते रहना ।
मैं लिखता रहूंगा आपके लिये कोई ना कोई प्यार भरी ग़ज़ल आप बस वक्त निकाल के पढ़ते रहना ।
बाग में कलियाँ खिलेंगी
मेरी कोशिश यही रहेगी आपको पढ़ने के लिये हर बार अलग ही और प्यार भरी ग़ज़ल मिलेगी ।
आपके फ़ोन मैसेज का ऐसे रहता है मुझे इंतज़ार ।
जैसे जन्मों जन्मों को हो एक दूसरे से प्यार ।
ना दिन कटता ना कटती है रात ।
होती नहीं अब पहले की तरह हमारी बात ।
ना जाने कब होगी आपसे मुलाकात ।
आपके लिये लिखते रहना ये मेरा है फ़ज़ल !
क्योंकि आप हो इस शायर की सबसे खूबसूरत और प्यार भरी ग़ज़ल✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments