
बेपनाह खूबसूरती का दूसरा नाम है वो।
एक खूबसूरत मस्तानी जैसे शाम है वो।
उसकी तस्वीर देखकर ही मैं अपना हर दर्द हर गम भूल जाता हूं।
उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे चारों दिशाओं की यात्रा करने मैं रोज़ करने जाता हूं।
कुछ लोग कहते है किसी से मोहब्बत नहीं होनी चाहिए।
लेकिन अगर हो जाएं किसी की इबादत तो फिर वो इबादत मरते दम तक खत्म नहीं होनी चाहिए।
पता नही क्यों उसके चेहरे से खूबसूरत चेहरा किसी और का नहीं लगता है।
चांद भी उसकी खूबसूरती के आगे फीका फीका लगता है।
दुनिया में ना होगा उस सा कोई हसीन ।
समुंदर का सारा पानी होता नमकीन ।
उससे बात करके दिल को बहुत सकून मिलता है।
लेकिन ये भी सच है किस्मत वालों को ही अपना प्यार मिलता है ।
कोई तड़प रहा होता है किसी से बात करने को लेकर
लेकिन उसे तो बस इंतज़ार ही मिलता है ।
।
बड़े किस्मत वाले होते है वो भी जिन्हें किसी की इबादत में गज़ले और नज्में लिखने का मौका मिलता है✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments