
आज ऐक और गंभीर मुद्दे की करूंगा बात।
गैंगस्टर चला रहे जेल के अंदर से अपना राज़।
आये दिन होती रहती है गैंग वार।किसी की भी जान लेना इनके लिऐ बड़ा आसान।
पैसों और लोगों में अपना डर बनाने के लिऐ करते है ये काम।
आये दिन ये करते रहते है वारदात।
कभी जेल के अंदर तो कभी पुलिस को चकमा देकर हो जाते है कई गैंगस्टर फरार।
पुलिस और कानून का इनको बिल्कुल ना खौफ।
आये दिन वारदात करते ये बेखौफ।
दिन दहाड़े किसी को भी देते ये मार।
होते है इनके पास हर तरह के खतरनाक हथियार।
पुलिस कभी कभी हो जाती है इनके आगे लाचार।
कोई मां बाप अपने बच्चे को गैंगस्टर नहीं बनाते।
देश के नेता पैसों का लालच देकर मासूम बच्चों को गैंगस्टर बनाते।
नेता पहले इनसे अपने दुश्मनों और चुनावों के समय जो नेताओं की बात ना माने उनको अपने रास्ते से हटाते।
फिर इन्हीं गैंगस्टर को एनकाउंटर में मरवाते या जेल भिजवाते।
प्रभु और नीलू दीदी सनी को रोज़ थोड़ा थोड़ा लिखना सिखाते✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments