
एक मासूम बेटे और उसके पिता के प्यार की कहानी

आज एक मासूम बच्चे की लिखने लगा हूं कहानी ।
जिसके पास साफ़ दिल होगा सिर्फ़ उसकी आंखों में आयेगा पानी ।
अपने पिता को उस बच्चे ने सिर्फ़ 1.5साल की उम्र में खो दिया ।
ये देख कर हर कोई रो दिया ।
उस बच्चे का अपने बाप से इतना था प्यार ।
सारा दिन बाप बेटा मस्ती करने को हर वक्त रहते थे त्यार।
आज भी वो मासूम बच्चा अपने बाप को ढूंढता है ।
मेरे पापा कहा चले गये आंखों ही आंखों में सबसे पूछता है ।
क्यों पापा आपकी सूरत अब मुझे नहीं देती दिखाई ।
क्यों पापा आपकी आवाज़ मुझे क्यों नहीं देती सुनाई ।
वो बच्चा सोचता तो होगा मेरे पापा कभी गोद में मुझे उठाते थे ।
रोज़ नई नई जगह मुझे घुमाते थे ।
बड़े प्यार से मुझे सुलाते तो कभी प्यार से मुझे जगाते थे ।
अभी तो वो मासूम चलने लगा था ।
पापा पापा बड़े प्यार से बोलने लगा था ।
आज वो मासूम सोचता तो होगा ।
मां है पास
पास है मेरे भाई लेकिन भगवान अपने मेरे बाप को मुझसे छीन लिया क्यों आपको मुझ पर जरा भी दया नहीं आई ।
एक छोटे से मासूम ने अपनी छोटी सी उम्र में बड़ा कुछ देखा लिया ।
प्रभु क्यों आप
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments