
आज एक सबसे खतरनाक बीमारी के बारे में आप सबको बताने जा रहा हूं ।
क्या होती है इस बीमारी से जूझने वाली की हालत वो आप सबको बताने जा रहा हूं ।
डिप्रेशन है एक बहुत खतरनाक बीमारी ।
किसी किसी को ही ये बीमारी समझ में आने वाली ।
अकेले रहने को अक्सर दिल करना ।
किसी से बात करने का बिल्कुल दिल ना करना ।
हंसना मुस्कुराना वो इंसान भूल जाता है ।
डिप्रेशन में तब जाता है कोई इंसान जब वो अंदर से पूरी तरह से टूट जाता है ।
सब होते है पास लेकिन डिप्रेशन वाले इंसान ने किसी से कुछ ना कहा ।
कोई नहीं समझ सकता आखिर उसने क्या क्या और कितना सहा ।
कोई कोई ही इस बीमारी से निकल पाता है ।
जब कुछ समझ नहीं आता डिप्रेशन वाले इंसान को तभी कोई गलत कदम उठा के वो बहुत दूर चला जाता है ।
किसी का दर्द कहा कोई और समझ पाता है ।
कुछ ऐसे लोग है इस दुनियां में जो पहले किसी को अपनी आदत लगा देते है और बाद में बड़ी आसानी से अक्सर भुला दिया जाता है ।
पछतावे के बिना उनके पास फिर कुछ नहीं बच पाता है ।
किसी को फ़र्क नहीं पड़ता क्या हालत होगी उस इंसान की और दूसरी तरफ़ डिप्रेशन वाला इंसान ये दुनियां और अपनों को छोड़ के बहुत दूर चला जाता है ।
किसी शायर की सच्ची लिख रहा हूं कहानी ।
जब पढ़ेगा कोई दिल से इसे उसकी आंखों में जरूर आयेगा पानी ।
नहीं सोचा था उस शायर ने एक दिन उसकी हालत ऐसी भी है हो जानी ।
सच तो ये है के प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां की दुआओं के बिना सनी से कभी एक लाइन तक नहीं लिखी जानी✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments