बढ़ती उम्र में बने एक मिसाल ।'s image
International Poetry DayPoetry2 min read

बढ़ती उम्र में बने एक मिसाल ।

JAGJIT SINGHJAGJIT SINGH April 22, 2022
Share0 Bookmarks 45 Reads0 Likes

जिनका नाम है अमरजीत सिंह चावला ।

कोई नहीं कर पायेगा इस उम्र में इनकी जैसी यात्रा करने का मुकाबला ।


हिंदुस्तान से लेकर लंदन तक इन्होंने कार चलाई ।

दुनियां के हर एतिहासिक गुरद्वारे में जाकर इन्होंने अपनी शरदा दिखाई ।


उम्र से ज्यादा अमरजीत सिंह चावला जी के हौंसले बड़े थे ।

जहां जहां सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के और गुरु तेग बहादुर जी के चरण पड़े थे ।

अमरजीत सिंह चावला जी हर उस गुरुद्वारे के सफ़र पर निकल पड़े थे ।


टर्बन ट्रेवलर का अमरजीत सिंह चावला जी को नाम मिला ।

जिस जिस राज्य और जिस जिस देश में अमरजीत सिंह चावला जी गये लोग

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts