
कल हम सबके लिये बहुत बड़ा दिन है ।
क्योंकि कल वोट डालने का दिन है ।
अपनी वोट डालने जरूर जाना ।
शराब की बोतल और कुछ पैसों के लिये ना कोई भी बिक जाना।
झूठे मकार नेताओं की बातों में ना आना ।
सोच समझ के ही सही कैंडिडेट को वोट डाल के आना ।
ये मौका 5साल बाद है आता ।
भ्रष्ट नेताओं को जनता का पैसा अपने ऐशो आराम पे खर्च करना अच्छे से है आता ।
आज हम सबको क्या चाहिए ।
अच्छे स्कूल,कॉलेज अच्छे हॉस्पिटल चाहिए ।
सिर्फ़ विकास की बातें करने वाले विधायक नहीं बल्कि जो सच में विकास के काम करे सिर्फ़ वो ही विधायक हम सबको चाहिए।
कई नेताओं के दामन पे लगे दाग़ ।
नियत कई नेताओं की ना कभी थी ना आज भी है साफ़।
तभी तो किया नहीं इन्होंने 5साल में कोई विकास ।
देश में हद से ज्यादा गरीबी और युवाओं में बेरोज़गारी बढ़ी है ।
लेकिन हर नेता की ज़मीन, जायदाद पहले से कई गुना बढ़ी है ।
सरकार कोई भी आये ।
गंदी राजनीति ना की जाये।
किसी भी धर्म के लोगों को दूसरे धर्म के लोगों के साथ ना लड़ाया जाये ।
धर्म की आड़ ना ली जाये ।
सबसे पहले बात विकास की जाये ।
हिंदुस्तान एक नई राह पकड़ लेगा ।
जब स्टेट और सेंटर कदम से कदम मिला के चलेगा ।
नहीं तो भ्रष्ट नेताओं का इस देश की जनता को लूटने का काम इतने सालों से चल रहा है आगे भी ऐसे ही चलेगा ।
वोट डालने वाले मौके बार बार नहीं आते ।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां अपने बेटे सनी को लिखना सिखाते ✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments