
बॉलीवुड से एक बार फिर बुरी ख़बर निकल के बाहर आई
जब हमेशा दर्शकों को हंसाने वाले कमाल के अदाकार और डायरेक्टर सतीश कौशिक की हुई इस दुनियां से विदाई ।
किसी को भी सतीश कौशिक की मौत का यकीन नहीं हुआ ।
घरवाले और सब उनके दोस्त कह रहे होंगे इतनी जल्दी ये सब कैसे हुआ ।
सतीश कौशिक को दर्शक कभी ना भूल पायेंगे ।
इनके द्वारा किये हुऐ सब के सब रोल दर्शकों को बहुत याद आएंगे ।
अपनी हर फिल्म में सतीश कौशिक जी ने लोगों को खूब हंसाया ।
लेकिन जैसे ही सतीश कौशिक जी ने इस दुनियां को अलविदा कहा अपने परिवार और अपने चाहने वालों को सतीश कौशिक जी ने खूब रुलाया ।
प्रधान मंत्री से लेकर बड़े बड़े अदाकारों ने सतीश कौशिक जी की मौत पर दुःख जताया ।
सतीश कौशिक जी की ऐसी कोई फिल्म नहीं जो दर्शकों को पसंद नहीं आई ।
इनके जैसी अदाकारी और किसी से नहीं हो पाई ।
मीडिया वाले बता रहे सतीश जी अपने दोस्तों के साथ होली मनाने के लिये घर से थे निकले ।
जैसे ही सतीश कौशिक जी की मौत की ख़बर आई ये खबर सुनने के बाद इनके परिवार वालों और इनके चाहने वालों की आंखों से आंसू निकले ।
हार्ट अटैक सतीश कौशिक जी की मौत की वजह बनी ।
ना जाने कहा खो गया वो शायर जिसने एक समय 1300गज़ले लिखी थी एक समय वो इतना टूट गया अंदर से के उसके बाद उस शायर से एक ग़ज़ल ना बनी ।
सच तो ये है के किसी को ज़िन्दगी कम तो किसी को जायदा मिली ।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां दुआ देते है इसलिए फिर कलम अपने आप चली✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments