
अभी तो पूरी दुनियां लता मंगेशकर जी के जाने के गम से भी ना उभर पाई थी।
आज महाभारत में भीम का रोल निभाने वाले प्रवीण कुमार जी की मौत की ख़बर आई थी।
जब भी कोई महाभारत के भीम का नाम लेता प्रवीण कुमार जी का ही चेहरा याद आता।
जो एक बार इस दुनियां से चला जाता वो फिर लौट के कभी वापिस नहीं आता।
लोगों ने प्रवीण कुमार जी द्वारा भीम वाले किरदार को खूब पसंद था किया ।
प्रवीण जी की ज़िन्दगी का सफ़र हुआ खत्म इसलिए प्रभु ने उन्हें अपने पास बुला लिया।
कई फिल्मों में भी प्रवीण जी ने रोल था निभाया ।
इनका हर रोल लोगों को बहुत पसंद था आया ।
पिछले कई दिनों से प्रवीण कुमार जी बीमार चल रहे थे ।
आर्थिक तंगी का भी प्रवीण कुमार जी सामना कर रहे थे।
अपने ज़माने में प्रवीण कुमार जी गोल्ड मैडलिस्ट रहे ।
क्या कमाल के प्रवीण कुमार जी अदाकार रहे ।
कम समय में ही प्रवीण कुमार जी ने लोकप्रियता हासिल की थी ।
आज प्रवीण कुमार जी ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली थी।
कोई आज कोई कल चला जायेगा ।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां के आशिर्वाद के बिना सनी से कभी भी एक शब्द तक लिखा नहीं जायेगा✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments