
म्यूजिक की दुनियां से कल देर रात एक और बुरी ख़बर आई ।
जब मशहूर गायक केके ने हार्ट फेल हो जाने से अपनी जान गवाई।
कल रात को क्या महफ़िल सजी थी ।
केके को सुनने के लिये लोगों की भीड़ जुटी थी ।
जैसे ही केके ने आंखों में तेरी गाना गाया ।
फिर भीड़ में बैठी हुई लड़कियों की तरफ़ केके ने गाना गाने के लिये माइक घुमाया ।
केके ने भीड़ से पूछा कौन सा गाना सुनाऊं ।
केके को देखने के लिये भीड़ हुई पूरी दीवानी और केके के मुंह से खुशी से निकला हाय मैं यहीं पे मर जाऊं ।
भीड़ केके की आवाज़ सुनके दीवानी हुई ।
कुछ देर बाद अचानक केके को बेचैनी हुई ।
केके के कहे बोल सच हो गये ।
एक बेहतीन गायक केके हमेशा हमेशा के लिये खो गये ।
दिल इबादत कर रहा है, तू ही मेरी शब है,खुदा जाने क्यों फिदा हूं जैसे और भी कई बेहतरीन केके ने गीत गाये है ।
लेकिन ये भी सच है जो एक बार चले गये इस दुनियां से वो फिर लौट के वापिस कभी नहीं आये है ।
अपने पीछे केके अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गये।
कल रात को ये दुनियां को अलविदा कहने के साथ ही केके ना जाने कितने दिल तोड़ गये ।
सनी किसी ने आज किसी ने तो किसी ने कल ये दुनियां छोड़ के चले जाना ।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने मिलकर अपने बेटे सनी से अभी पता नहीं क्या क्या लिखवाना ✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments