
Share0 Bookmarks 47 Reads0 Likes
म्यूजिक की दुनियां से कल देर रात एक और बुरी ख़बर आई ।
जब मशहूर गायक केके ने हार्ट फेल हो जाने से अपनी जान गवाई।
कल रात को क्या महफ़िल सजी थी ।
केके को सुनने के लिये लोगों की भीड़ जुटी थी ।
जैसे ही केके ने आंखों में तेरी गाना गाया ।
फिर भीड़ में बैठी हुई लड़कियों की तरफ़ केके ने गाना गाने के लिये माइक घुमाया ।
केके ने भीड़ से पूछा कौन सा गाना सुनाऊं ।
केके को देखने के लिये भीड़ हुई पूरी दीवानी और केके के मुंह से खुशी से निकला हाय मैं यहीं पे मर जाऊं ।
भीड़ केके की आवाज़ सुनके दीवानी हुई ।
कुछ देर बाद अचानक केके को बेचैनी हुई ।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments