आज फिर जगजीत सिंह की याद आई's image
International Poetry DayPoetry3 min read

आज फिर जगजीत सिंह की याद आई

JAGJIT SINGHJAGJIT SINGH February 8, 2022
Share0 Bookmarks 37995 Reads0 Likes

जिनकी गाई हुई तमाम गज़ले आज भी लोगों ने अपने दिलों में है बसाई। 

आज जन्मदिन के मौके पर गज़ल किंग के नाम से जाने जाते जगजीत सिंह जी की याद बड़ी आई ।


ऐसी मधुर आवाज़ में जगजीत सिंह जी थे गाते ।

जगजीत सिंह को सुनने वाले अक्सर पूरी तरह से इनकी गजलों में थे खो जाते ।


8फरवरी यानी आज ही के दिन जगजीत सिंह साहब का जन्म हुआ था ।

एक वक्त ऐसा था हर कोई इनकी आवाज़ और इनकी गजलों का दीवाना हुआ था।


सरकारी स्कूल और फिर खालसा कॉलेज से की थी जगजीत सिंह ने पढ़ाई।

हर गज़ल जगजीत सिंह से शानदार से शानदार सुनाई।


पहले इनका नाम जगजीवन सिंह रख दिया गया ।

लेकिन बाद में इन्हें गज़ल किंग जगजीत सिंह का नाम दिया गया।


जगजीत सिंह के पिता इन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे ।

लेकिन जगजीत सिंह तो कुछ अलग ही करना चाहते थे।


साल 1965में घरवालों को बिना बताएं जगजीत सिंह मुंबई में अपनी किस्मत आजमाने निकल पड़े।

फिर एक दिन वो चित्रा दत्त से थे मिले ।


जगजीत सिंह और चित्रा दत्त ने एक साथ खूब काम

Send Gift

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts