
आज कल के बच्चों को लेकर मां बाप की सबसे बड़ी परेशानी ।

आज कल के कुछ बच्चों की दास्तान सुनाते है।
जो सच है प्रभु और नीलू दीदी अपने बेटे सनी से वो ही लिखवाते है।
आज कल के कुछ मां बाप अपने बच्चों को लेकर है बड़े परेशान।
मन उनका उस वक्त बहुत उदास हो जाता जब अपने ही बच्चे कहते आपने हमारे लिए आज तक आपने क्या किया है काम।
मां बाप तो कर देते सारी ज़िन्दगी अपने बच्चों के नाम।
मां की ममता पे उंगली उठाते।
आज कल कई बच्चे मां बाप के आगे बहुत ज्यादा ज़ुबान चलाते ।
मां बाप तो अपने बच्चों को पढ़ाते और लिखाते।
अपना हर फर्ज़ अच्छे से निभाते।
बच्चों को पढ़ाते वक्त जो भी मुश्किलें आती वो कभी अपने बच्चों को ना बताते ।
पिता ने बच्चों की ज़िन्दगी अच्छी हो सके सारी ज़िन्दगी उनके लिए ही पैसा कमाया।
अपने लिए तो एक पिता कभी कुछ भी खरीद के घर ना लाया।
बच्चों का हर सपना पूरा मां बाप ने मिलके करके दिखाया।
वो सब आज कल के कई बच्चों को क्यों कभी याद ना आया।
मां बाप अपने बच्चों की शादी के लिए अच्छा लड़का और लड़की की दुआ करते।
लेकिन आज कई बेटियां से ज्यादा बेटे अपने मां बाप को तंग करते ।
शादी के बाद कई बेटे बड़ी जल्दी रंग बदलते।
मां बाप के ये दर्द फिर सारी ज़िन्दगी कभी नहीं भरते।
लेकिन मां बाप तो कभी नहीं बदलते।
एक मां की ममता कभी खत्म नहीं होती।
बेटा हो या बेटी उसे देख कर ही मां हमेशा खुश होती।
एक मां को तो ये दुनियां छोड़ने के बाद भी अपने बेटे सनी की फिक्र बड़ी होती ।
बाप अपना दर्द कभी ज़ाहिर नहीं करता ।
लेकिन एक बाप भी अपनी औलाद से हद से ज्यादा प्यार करता।
जब जब देते है प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां अपने बेटे सनी को आशिर्वाद लिखने का काम सनी तभी करता ✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments