
सबसे पहले तो आप सबको बहुत बहुत बधाई ।
रंगों का त्योहार होली है आज आई ।
जैसे जैसे इंसान बदलता जा रहा है ।
ये कहना हरगिज़ गलत ना होगा अब हर त्योहार फीका होता जा रहा है ।
आज हर कोई एक दूसरे को रंग लगायेगा ।
कोई भांग पियेगा तो कोई किसी को गुजिया खिलायेगा ।
बच्चे सारा दिन एक दूसरे पर पिचकारी से रंग डालेंगे ।
मां बाप भी अपने बच्चों के साथ आज खुशी मना लेंगे ।
किसी को भी हमेशा कच्चे रंग से होली मनानी चाहिए ।
पक्के रंग लगा कर किसी की स्किन ख़राब नहीं करनी चाहिए ।
जो ना खेलना चाहे होली उसे कभी जबरदस्ती रंग नहीं लगाना चाहिए ।
त्योहार है ये प्यार का इसे प्यार से मनाना चाहिए ।
कुछ लोग इस दिन पीते है बहुत शराब ।
ज्यादा शराब अक्सर कर देती है काम खराब ।
लेकिन हो सके तो इस दिन ज्यादा शराब नहीं पीनी चाहिए ।
ना हो किसी से किसी की लड़ाई।
सब कहें हमने प्यार के साथ इस बार होली मनाई ।
ऐसा कोई दिन नहीं मां जब आपकी याद नहीं आई ।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने मिलकर अपने बेटे सनी से होली के दिन सुबह की पहली पोस्ट लिखवाई✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments