
Share0 Bookmarks 11 Reads0 Likes
देशभक्ति
आदमियों से नफ़रत करके
कौन लोग देशप्रेम का आक्रामक
प्रदर्शन कर रहे हैं।
देश को माता, पूजनीय
प्रातः स्मरणीय कह रहे हैं
हटाओ इन्हें जबरदस्ती
रोको पूजा से इन्हे,
आदमियों को मारकर
पूजा कर रहे हैं ढोंगी।
सुनो बेवकूफो !
देशप्रेम का मतलब
देश के लोगों से है,
उनसे मुहब्बत करो
देशप्रेम और देशभक्ति
हो जाएगी।
#इस्लाम_शेरी
(क़ाज़ी नज़रुल इस्लाम से प्रेरित)
रचनाकाल दिसम्बर 2019
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments