जानलेवा वाइरस's image
Share0 Bookmarks 27 Reads1 Likes

COVID-19 एक ऐसी बीमारी है जो संक्रामक है,

और  यह एक जानलेवा बीमारी है ।

 

चीन से कोरोना वायरस की उत्पत्ति हुई,

इस वायरस के कारण पूरी दुनिया तबाह हो गई।

 

कोरोना वायरस है इस बीमारी का कारण,

यह हमारे शरीर को आसानी से संक्रमित कर देती  है।

 

कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में हमें  जानकारी होनी चाहिए,

इस वायरस के सभी परीक्षण सही ढंग से किए जाने चाहिए।

 

हमें घर पर रहना चाहिए और सुरक्षित रहना चाहिए,

हमें लगातार अपने चेहरे को नहीं छूना चाहिए।

 

लक्षण हो तो निजी या सरकारी अस्पताल में जाना चाहिए,

लक्षणों को नजरअंदाज करेंगे तो बाद में  निराशा ही हाथ लगेगी।

 

वरिष्ठ नागरिकों को गंभीर बीमारी का उच्च जोखिम होता है,

ईश्वर उन्हें सकुशलता प्रदान करें।

 

दुनिया COVID-19  से मुक्त हो जाए,                  

और ईश्वर हमें अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां प्रदान करें । 

 

 

 

 

 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts