
Share0 Bookmarks 239 Reads1 Likes
मुफ़लिसी में गुजर रही है,
जिंदगी इस क़दर,
ना क़दर को इज्जत है,
ना चेहरे पर लज्जत है,
अब झिझकता हूं,
शक्ल को आइना दिखाने से,
और बचता हूं,
झुकी नजरो को,
उपर उठाने से,
दरवेजी क्या है,
एक दर है,
जर्जर हालत-सी,
मटमैला-सा आकाश लिए,
काले आँगन की,
आँगन,
आकार का छोटा है,
ना खुशियां समाती है,
ना कोड़ियां खनकती है,
अब ना बोलता हूं,
ना सुनता हूं,
ना कहता हूं,
अब बस मैं,
इस सब बीच सिर्फ,
सोचता हूं,
कि दर टोकती,
दर लम्हा-लम्हा दरकते,
जीवन को,
टूटे से किवाड़,
चौखट के,
हवा से हिल-ढुल,
या कहूं,
मिलकर उससे,
हाय! हाय!
की ध्वनि,
से दुत्कारती है,
यह कैसा जीवन,
मुफलिसी से मुखातिब है,
कंगाली की उगाली है,
हर फब्तियां,
अब गाली है,गाली है,
जिंदगी अब बसर हो रही,
या बेअसर हो रही है,
तामील ही करती रही,
तलबगारों की,
तामीर मिली वीरानों-सी,
अब दिल भी,
इन वीरानों में छटपटाता,
दर्द से यार के,
ईजाद करे इलाज कोई,
कहो या लाइलाज हो जाएं,
इन अंधेरों में,
कहो कहीं गुप हो जाएं,
हां! किसी दिन आओ?
तुम,
इन अंधेरों के दर पर,
लिए हाथ में लौ,
देखना वही किसी,
कोने में,
पड़ा रहूंगा,
साया ओढ़े तेरा।
- इन्द्राज योगी
जिंदगी इस क़दर,
ना क़दर को इज्जत है,
ना चेहरे पर लज्जत है,
अब झिझकता हूं,
शक्ल को आइना दिखाने से,
और बचता हूं,
झुकी नजरो को,
उपर उठाने से,
दरवेजी क्या है,
एक दर है,
जर्जर हालत-सी,
मटमैला-सा आकाश लिए,
काले आँगन की,
आँगन,
आकार का छोटा है,
ना खुशियां समाती है,
ना कोड़ियां खनकती है,
अब ना बोलता हूं,
ना सुनता हूं,
ना कहता हूं,
अब बस मैं,
इस सब बीच सिर्फ,
सोचता हूं,
कि दर टोकती,
दर लम्हा-लम्हा दरकते,
जीवन को,
टूटे से किवाड़,
चौखट के,
हवा से हिल-ढुल,
या कहूं,
मिलकर उससे,
हाय! हाय!
की ध्वनि,
से दुत्कारती है,
यह कैसा जीवन,
मुफलिसी से मुखातिब है,
कंगाली की उगाली है,
हर फब्तियां,
अब गाली है,गाली है,
जिंदगी अब बसर हो रही,
या बेअसर हो रही है,
तामील ही करती रही,
तलबगारों की,
तामीर मिली वीरानों-सी,
अब दिल भी,
इन वीरानों में छटपटाता,
दर्द से यार के,
ईजाद करे इलाज कोई,
कहो या लाइलाज हो जाएं,
इन अंधेरों में,
कहो कहीं गुप हो जाएं,
हां! किसी दिन आओ?
तुम,
इन अंधेरों के दर पर,
लिए हाथ में लौ,
देखना वही किसी,
कोने में,
पड़ा रहूंगा,
साया ओढ़े तेरा।
- इन्द्राज योगी
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments