
यह शौर्य का बखान है
यह वीरों का गीत है
मंत्रमुग्ध कर रहा यह भारत संगीत है
जीत का गुमान है
यह वीरता प्रमाण है
ये भारत संगीत है
देखो कैसे उड़ रहा
फहराता उन हवाओं में
इस खून में इन नफ़सों में
यह तिरंगा अभिमान है
यह आन बान शान है
हर नस्ल की यह जान है
यह गौरव है माटी का...
केसर यह साहस प्रतीक है
संदेश स्वेत दे रहा शांति का...विराम का
यह धर्म चक्र गा रहा सत्य का संकेत है
रंग यह हरा भरा समृद्धि का रूप है प्रगति का प्रतीक है
यह भारत संगीत है
इस कवि की कल्पना में भारत ही श्रेष्ठ है यह भव्य है विशाल है समर्थ है उदार है... पवित्र पूजनीय है अखंड है अटूट है
एक वेश में रगों में हाथों में है थामें जो
भारत का रूप है यह माता का स्वरूप है
प्राण है यह शान है... यह जान है गुमान है...अपार बलिदान...ये सबका अभिमान है
यह शौर्य का बखान है...
ये पर्वतों की जीत है...ये सागर की प्रीत है...ये शीत है कठोर जो...धारा के विपरीत है.
असंख्य है अपार है...ये अन्न का भंडार है...
ये प्रेम है...ये भाव है...ये देव संस्कार है.
ये योग्य है..निरोग है...ये अमृत का भोग है
हम सब का जयघोष है...ये भारत की जीत है
यह वीरों का गीत है...
इस कवि की कल्पना में यही भारत संगीत है ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments