
Share0 Bookmarks 108 Reads0 Likes
यारों आपकी आनेवाले कल की तस्वीर
किसी लकीरों की मोहताज नहीं होती
हाथों की लकीरें ही ग़र यह तय करती
कि आपका राशि-भविष्य क्या होगा
तो तोता से कार्ड खींच भविष्य बताने
वाला ख़ुद ही पहले पुंजी-पति हो जाता
मतलब यह नहीं कि हाथों की लकीरोंसे
भविष्य बताते शास्त्र पूर्णत: ही ग़लत है
दरअसल यह तार्किक निष्कर्ष अंदाज़ा
कभी सही अंशतःतो कभी ग़लत होता हैं
गर सम्पूर्ण: सही होता तो तो कोरोनासे
दहशत-ओ-ख़ौफ़ज़दा फिर क्यू कोई
बंदा या बंदी का तन-मन बेचैन-सा होता
सच्ची बात हे यह कि आपकी मेहनत व
आपकी कर्म-करनी ही आपका कल
आज ओर आनेवाले कल का जनेता है
अंत:आपकी आनेवाले कल की तस्वीर
किसी लकीरों की मोहताज नहीं होती
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments