
Share0 Bookmarks 66 Reads0 Likes
मौत का मौसम है,
नई वफा आईं है ,
साँस लेने पर भी,
इक सज़ाआईं है,
जान नहीं छोड़ती,
जान जाने तक,
इश्क़के टक्कर की,
एक बला आईं है|
बढ़ते जुर्मों को रोकने
प्रभु की सदा आई हैं
बंदा भूला कमँ याद
दिलाने वजह आई
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments