प्यार तुम कर लेना's image
Love PoetryPoetry1 min read

प्यार तुम कर लेना

HORI LALHORI LAL August 28, 2021
1 Bookmarks 62 Reads1 Likes

प्यार तुम कर लेना

प्यार हमेसा एक से करना ll

बोल हमेशा सच तू देना l

प्यार तुम कर लेना ll

काली गोरी तुम ना देखो l

केवल उसका प्यार ही देखो ll

प्यार तुम कर लेना l

प्यार का ना पैमाना होता l

प्यार से प्यार हो जाता है ll

प्यार तुम कर लेना ll

जीवन में एक बार ही होता l

लेकिन प्यार सब को होता ll

प्यार तुम कर लेना ll

जज्बातों में प्यार ना छोड़ो l

प्यार से उससे नाता जोड़ों ll

प्यार तुम कर लेना l

कोई प्यार समझ जाता है l

कोई प्यार में पागल हो जाता है ll

प्यार तुम कर लेना l

प्यार बड़ा नादान भी होता l

बच्चो सा नटखट भी होता ll

प्यार तुम कर लेना l

दुनिया इससे नहीं अछूती l

मैं भी इससे नहीं अछूता ll

प्यार तुम कर लेना ll

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts