ख़ौफ़'s image
Share0 Bookmarks 108 Reads0 Likes

वो हर चीज़ ,

जो खोई जा सकती है,

मैंने खोई है,

मोहब्बत,

उल्फ़त,

हिक़ारत,

हसरत,

सोहबत,

लियाक़त,

चाहत,

सब कुछ,

सब कुछखोया है,

अबखोने से,

ख़ौफ़ नहीं आता,

अब ख़ौफ़ आता है,

पा लेने से,

अबख़ुलूस--दिल से ख़ौफ़ आता है,

अबदिल लगने से ख़ौफ़ आता है,

अबदिल टूटने से ख़ौफ़ आता है,

जो कमाया थागवा दिया,

जो गवा दियाउसे भुलाने को ख़ौफ़ आता है,

इश्क़ की बात भी करे कोईतो ख़ौफ़ आता है,

इश्क़ के बिना की हर बात में भीख़ौफ़ आता है,

रंग,

रात,

रोशनदान से ख़ौफ़ आता है,

फिर ख़ौफ़ से सटे सटे

एक ख़याल भी आता है,

ख़्याल

हिम्मत का,

उम्मीद का

मोहब्बत का,

तुम्हारा,

हमारा,

और फिर सब ख़ौफ़ चले जाते हैं…!!!


-हिना अग्रवाल


हिक़ारत- उपेक्षा

सोहबत- मित्रता

लियाक़त- योग्यता

ख़ुलूस--दिल - ह्रदय की पवित्रता

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts