लोग क्या कहेंगे's image
Poetry1 min read

लोग क्या कहेंगे

hemasinha1978hemasinha1978 February 1, 2023
Share0 Bookmarks 51 Reads1 Likes

यही सोचते वक़्त फिसल जाता है

कि लोग क्या कहेंगे

कुछ करने की चाह जहन में जगाये रखो

दिल में उम्मीदों का दिया जलाये रखो

चिराग भी अंधेरे में ही जलते हैं

मत सोचो कि लोग क्या कहेंगे


आत्मविश्वास का मज़र बना रहे

दिल में साहस और हिम्मत बनी रहे

कुछ हासिल करना है तो

कर्म की लौ को निरंतर जलाये रखो

बदल डालो अपनी इस फितरत को

कि लोग क्या कहेंगे


साथ हँसने वाले हज़ार मिलेंगे

पर रोना सबकोअकेले ही है

जीवन के पन्ने जल्दी पलट रहे हैं

हर पन्ने को खुशी से पढ़कर देखो

बेवजह अपने को मत मारो

अंत कर डालो इस कश्मकश का

कि लोग क्या कहेंगे।





No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts