हर हर महादेव's image
Share0 Bookmarks 20 Reads1 Likes

हे जगत जगदीश्वर्

हैं संग जिसके नंदीश्वर

मस्तक चंदा विराजे

कंठ सर्पों की माला साजे

जटाओं बीच गंगा बहती

कहलाते हैं भभूतधारी

बगल में शिव के उमा दमके

रूप दोनों का खूब चमके

एक ओर गणपति विराजे

दूजे सुपुत्र कर्तिके साजे

ऐसे भोले बाबा हमारे

सब भक्तों की पुकार हैं सुनते

सृष्टि का आदि अनंत इन्ही से होता, ये ही संसार के पालनकर्ता। 


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts