
Share1 Bookmarks 271 Reads1 Likes
कोरोना का क़हर
हर तरफ़ कोरोना का ही क़हर छाया है।
अब तो मानो हवा में भी ज़हर समाया है।।
सम्पर्क में आने पर सावधानी बरतिये जनाब।
अपनी सुरक्षा स्वयं करने का अब समय आया है।।
इस वैज्ञानिक विषाणु ने जाने कैसा खौफ फैलाया है।
हर जन के दिल को मानो अंदर तक से दहलाया है।।
पढ़ाई भी प्रभावित है इससे जनजीवन भी घबराया है।
बचने को इससे हमने अपनों से ही फांसला बनाया है।।
चारो तरफ प्रकोप इसका ऐसे बढ़ता जा रहा है।
वायरस के भेष में मानो प्रलय कोई आ रहा है।।
अनुभव मिश्रा ❣️✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments