ग़ज़ल's image
Share0 Bookmarks 0 Reads1 Likes

महफ़िल में आया जब वो क्या थे उस के हाव भाव ।
थकन उदासी कशमकश या मुस्कुराता चाव ।
लेने को सब्ज़ी निकला घिरा भीड़ में पकड़ा गया,
 हारा हुआ दल सत्ता सा अब कर रहा घिराव ।
पानी पे चलता देख योगी हंस रहा फ़कीर,
ले जाए पार पैसे में साहिल पे लगी नाव  ।
जंगल तो सारे  जल चुके इक वृक्ष  खड़ा मौन ,
 उड़ती चिता  से राख  कोई तापता  अलाव ।
 पैवंद हैं कबा पे

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts