
Share0 Bookmarks 529 Reads1 Likes
मेरी लेखनी मेरी कविता
यह बारिश एक पहेली है
(कविता)
यह बारिश एक पहेली है
बेमौसम आ करके जग में
यह जज्बातों से खेली है
यह बारिश एक पहेली है ।।
सब उम्मीदों को तोड़ दिया
अन्नदाता झकझोर दिया ,
रिमझिम बरसी यों धरती पर
मानो नार नवेली है ।
यह बारिश एक पहेली है ।।
फसल पकी बादल बौराए,
भर भर घन मेघों के आए
फसलों को कर तहस-नहस
यह बारिश एक पहेली है
(कविता)
यह बारिश एक पहेली है
बेमौसम आ करके जग में
यह जज्बातों से खेली है
यह बारिश एक पहेली है ।।
सब उम्मीदों को तोड़ दिया
अन्नदाता झकझोर दिया ,
रिमझिम बरसी यों धरती पर
मानो नार नवेली है ।
यह बारिश एक पहेली है ।।
फसल पकी बादल बौराए,
भर भर घन मेघों के आए
फसलों को कर तहस-नहस
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments