नमन उन वीर लोगों को (कविता)'s image
Poetry1 min read

नमन उन वीर लोगों को (कविता)

हरिशंकर सिंह 'सारांश 'हरिशंकर सिंह 'सारांश ' May 12, 2022
Share0 Bookmarks 1924 Reads1 Likes
मेरी लेखनी मेरी कविता 
नमन उन वीर लोगों को 
(कविता) वीरता विशेषांक 

नमन उन वीर लोगों को 
जो अपनी आन पर। 
धरा की शान पर।
 मिटकर अमरता पा गए ।।

लुटाया देश की बेदी पै
सब अमृत जीवन का 
देश के मान की खातिर 
जवानी के पलों को खा गए ।
नमन उन वीर लोगों को ।
धरा की आन पर
 मिटकर अमरता पा गए।।

फकत इस देश की खातिर 
उन्होंने सबको छोड़ा था 
सभी ऐश्वर्य जीवन का 
धरा के नाम छोड़ा था ।।
मनुज के मीत बनकर वो
धरा की गोद में
 पलकें बिछाकर सो गए ।।
नमन उन वीर लोगों को 
धरा की आन पर
मिटकर अमरता पा गए।।

हरिशंकर सिंह सारांश   

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts