मेहनत का समय (कविता )'s image
Share0 Bookmarks 150 Reads1 Likes
मेरी लेखनी, मेरी कविता 
परीक्षा विशेषांक 
है मेहनत का समय
परीक्षा आई है ।
मेहनत कर जीवन में
यही कमाई है ।

कर में ले लो कलम
हाथ में कॉपी ले लो 
श्रजन समय है आया 
मन में धारण कर लो 
आज ज्ञान को दिखलाने की
परम घड़ी  वह आई है।
है मेहनत का समय
परीक्षा आई है ।

मात-पिता की उम्मीदों पर 
तुमको खरा उतरना है ।
मेहनत करके ज्ञान रूप
 उस पुण्य घड़े को भरना है। 
लगी टकटकी अब तुझ पर है 
कर दे तू भरपाई है ।।
 है मेहनत का समय
परीक्षा आई है ।।

हरिशंकर सिंह सारांश 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts