
Share0 Bookmarks 2385 Reads1 Likes
मेरी लेखनी मेरी कविता
जीवन सफल बनाना है ।
(कविता)प्रेरणा विशेषांक
जीवन पथ पर
चलकर तुझको।
जीवन सफल बनाना है।
धूप छांँव हो
या हो रजनी
आगे बढ़ते जाना है ।
जीवन सफल बनाना है।
दिवस परीक्षा के आएंगे
पल पल तुझको भरमाएंगे
ज्ञान विवेक सहारा लेकर
तम को दूर भगाना ह
जीवन सफल बनाना है ।
(कविता)प्रेरणा विशेषांक
जीवन पथ पर
चलकर तुझको।
जीवन सफल बनाना है।
धूप छांँव हो
या हो रजनी
आगे बढ़ते जाना है ।
जीवन सफल बनाना है।
दिवस परीक्षा के आएंगे
पल पल तुझको भरमाएंगे
ज्ञान विवेक सहारा लेकर
तम को दूर भगाना ह
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments