
Share0 Bookmarks 2458 Reads1 Likes
मेरी लेखनी मेरी कविता
हमें जिंदगी से शिकायत ना होती!
(कविता)
हमें जिंदगी से शिकायत न होती
जो आसान जीवन की चाहत न होती।
सपने न होते, रवायत न होती
अपनों की ऐसी खिलाफत न होती,
दीपक जला था
यह जलता ही जाता ।
हवाओं में भरपूर ताकत न होती।।
हमें जिंदगी से शिकायत न होती
जो आसान जीवन की चाहत न होती।।
हसरत न होती मुकामोंं की हमको
कहानी में ऐसा अजब दौर होता।
गुलशन में भी फूल खिल जाते मेरे
गमे जिंदगी की इबारत न होती।
हमें जिंदगी से शिकायत न होती
जो आसान जीवन की चाहत न होती।।
सूरज से रोशन मेरा ख्वाब होता
शिकवा न होता ,गिला भी ना होता।
आजाद उन्मुक्त पंँछी की भााँती
पंँखों में मेरे हवा खूब होती ।
हमें जिंदगी से शिकायत न होती
जो आसान जीवन की चाहत न होती।।
मिला जो मुकद्दर ,उसे मान लेते
जीवन को जीने की ,जिद ठान लेते।
किसी और से हमको गुरबत न होती
हमें जिंदगी से शिकायत न होती।।
जो आसान जीवन की चाहत न होती
न बेचैन होते ,न गमगीन होते
मुकद्दर के अंजाम ऐसे न होते।
न रातों को जगते, न दिन में शिहरते
अदावत की हमको ,न परवाह होती।।
हमें जिंदगी से, शिकायत न होती,
जो आसान जीवन की चाहत न होती।।
हरिशंकर सिंह सारांश
हमें जिंदगी से शिकायत ना होती!
(कविता)
हमें जिंदगी से शिकायत न होती
जो आसान जीवन की चाहत न होती।
सपने न होते, रवायत न होती
अपनों की ऐसी खिलाफत न होती,
दीपक जला था
यह जलता ही जाता ।
हवाओं में भरपूर ताकत न होती।।
हमें जिंदगी से शिकायत न होती
जो आसान जीवन की चाहत न होती।।
हसरत न होती मुकामोंं की हमको
कहानी में ऐसा अजब दौर होता।
गुलशन में भी फूल खिल जाते मेरे
गमे जिंदगी की इबारत न होती।
हमें जिंदगी से शिकायत न होती
जो आसान जीवन की चाहत न होती।।
सूरज से रोशन मेरा ख्वाब होता
शिकवा न होता ,गिला भी ना होता।
आजाद उन्मुक्त पंँछी की भााँती
पंँखों में मेरे हवा खूब होती ।
हमें जिंदगी से शिकायत न होती
जो आसान जीवन की चाहत न होती।।
मिला जो मुकद्दर ,उसे मान लेते
जीवन को जीने की ,जिद ठान लेते।
किसी और से हमको गुरबत न होती
हमें जिंदगी से शिकायत न होती।।
जो आसान जीवन की चाहत न होती
न बेचैन होते ,न गमगीन होते
मुकद्दर के अंजाम ऐसे न होते।
न रातों को जगते, न दिन में शिहरते
अदावत की हमको ,न परवाह होती।।
हमें जिंदगी से, शिकायत न होती,
जो आसान जीवन की चाहत न होती।।
हरिशंकर सिंह सारांश
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments