
Poetry1 min read
June 2, 2022
गली गली और मंदिर मंदिर राम होना चाहिए गली-गली और मंदिर मंदिर राम होना चाहिए ।

Share0 Bookmarks 921 Reads1 Likes
मेरी लेखनी मेरी कविता
गली-गली और मंदिर मंदिर
राम होना चाहिए
श्रीराम होना चाहिए
(भजन)
हर मानव के मन में
यह विश्वास होना चाहिए
गली गली और मंदिर मंदिर
राम होना चाहिए ।
श्रीराम होना चाहिए ।।
मर्यादा के स्रोत बने वह
पुरुषोत्तम कहलाए
जनमानस कल्याण हेतु
श्री राम धरा पर आए।।
हर मानव के घर में उनका
पाठ होना चाहिए
गली गली और मंदिर मंदिर
राम होना चाहिए,
श्रीराम होना चाहिए।।
मर्यादा निर्माण हेतु
श्रीराम धरा पर आए
जन जन के संकट को काटा
बनवासी कहलाए
छोड़ दिया था राजपाट को
त्याग दिया था मुकुट ताज को
उनकी इस महिमा का सबको
ज्ञान होना चाहिए
गली-गली और मंदिर मंदिर
राम होना चाहिए ,
श्रीराम होना चाहिए ।।
हरिशंकर सिंह सारांश
गली-गली और मंदिर मंदिर
राम होना चाहिए
श्रीराम होना चाहिए
(भजन)
हर मानव के मन में
यह विश्वास होना चाहिए
गली गली और मंदिर मंदिर
राम होना चाहिए ।
श्रीराम होना चाहिए ।।
मर्यादा के स्रोत बने वह
पुरुषोत्तम कहलाए
जनमानस कल्याण हेतु
श्री राम धरा पर आए।।
हर मानव के घर में उनका
पाठ होना चाहिए
गली गली और मंदिर मंदिर
राम होना चाहिए,
श्रीराम होना चाहिए।।
मर्यादा निर्माण हेतु
श्रीराम धरा पर आए
जन जन के संकट को काटा
बनवासी कहलाए
छोड़ दिया था राजपाट को
त्याग दिया था मुकुट ताज को
उनकी इस महिमा का सबको
ज्ञान होना चाहिए
गली-गली और मंदिर मंदिर
राम होना चाहिए ,
श्रीराम होना चाहिए ।।
हरिशंकर सिंह सारांश
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments