
Share1 Bookmarks 911 Reads1 Likes
मेरी लेखनी ,मेरी कविता
(कविता)एक अरदास
भारत श्रेष्ठ बनाना है।
ज्ञान की बातें
दिल में रखकर ,
आगे बढ़ते जाना है। भारत मांँ का
सदकर्मों से
फिर गौरव लौटाना है। भारत श्रेष्ठ बनाना है।।
कदम डिगेे ना ,
पथ में तेरे,
चाहे लग जाए
कितने फेरे ,
चंँचल मन पर
काबू पाकर ,
कुछ करके दिखलाना है। भारत श्रेष्ठ बनाना है।।
जिन लोगों ने
जीवन अपना
सौंपा इसकी बेदी,
उन लोगों का
ध्यान करो तुम,
बन जाओ संवेदी।
संवेदी आवाज उठाकर सबको यही बताना है ।भा
(कविता)एक अरदास
भारत श्रेष्ठ बनाना है।
ज्ञान की बातें
दिल में रखकर ,
आगे बढ़ते जाना है। भारत मांँ का
सदकर्मों से
फिर गौरव लौटाना है। भारत श्रेष्ठ बनाना है।।
कदम डिगेे ना ,
पथ में तेरे,
चाहे लग जाए
कितने फेरे ,
चंँचल मन पर
काबू पाकर ,
कुछ करके दिखलाना है। भारत श्रेष्ठ बनाना है।।
जिन लोगों ने
जीवन अपना
सौंपा इसकी बेदी,
उन लोगों का
ध्यान करो तुम,
बन जाओ संवेदी।
संवेदी आवाज उठाकर सबको यही बताना है ।भा
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments