
Share0 Bookmarks 224 Reads0 Likes
#तुम्हारा_गांव
बेहद खूबसूरत है, तुम्हारा गांव
अब मुझे मेरी दुनिया सा लगे
तुम्हें छूकर बहती हवा का झोंका,
प्रेम के खूबसूरत एहसास सा लगे
मिठास बातों में है, मिलनसार हैं
लोग, उनमें कोई अपना सा लगे
चुनर धानी ओढ़े, लहराते खेत,
गांव का मौसम सुहाना सा लगे
सच कहूं बेहद पसंद हैं गांव, मुझे
अब तेरा दिल अपना सा लगे
बेहद खूबसूरत है, तुम्हारा गांव
अब मुझे मेरी दुनिया सा लगे
- हरीश @Harish_cso
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments