जिनकी अपनी बात नहीं है's image
Poetry2 min read

जिनकी अपनी बात नहीं है

Late Bankelal Srivastava "Rajneesh"Late Bankelal Srivastava "Rajneesh" January 29, 2023
Share0 Bookmarks 18 Reads0 Likes
उनकी बात करें क्या कोई 
जिनकी अपनी बात नहीं है।

गली-गली में चर्चा होती,
गांव-गांव में शोर बहुत है,
घर-घर में शंका व्यापी है,
कहते उनका जोर बहुत है,
उनको कौन जोरावर माने,
जिनके साथ जमात नहीं है
उनकी बात करें क्या कोई,
जिनकी अपनी बात नहीं है ।१।

रात-रात भर जागा करते,
इधर-उधर धावा करते है,
दिन में चादर ताने सोये है,
वो दिनका दावा करते है,
उनका दिन कोई क्यों माने
जिनकी अपनी रात नहीं है
उनकी बात करें क्या कोई,
जिनकी अपनी बात नहीं है ।२।

गैरों का मुंह ताका करते,
हरदम बगले झांका करते,
अपने मुंह से अपनी कीमत
अपनों में ही आंका करते,
उनको कौन कीमती मानें,
जिनकी कुछ औकात नहीं
उनकी बात करें क्या कोई
जिनकी अपनी बात नहीं है ।३|

सदा खाट पर लेटे-लेटे.
तारों को कोसा करते हैं,
गैरों की तो बात अलग है,
अपनों से धोखा करते है,
उनकी रात कौन मानेगा
जिनके साथ प्रभात नहीं
उनकी बात करें क्या कोई,
जिनकी अपनी बात नहीं है ।४।

- बांकेलाल श्रीवास्तव "रजनीश"

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts