अगले जन्म मोहे...'s image
Poetry2 min read

अगले जन्म मोहे...

Gunjan VishwakarmaGunjan Vishwakarma March 14, 2022
Share0 Bookmarks 48502 Reads0 Likes
ये अंधेरा उस अंधेरे से अलग था
जहां से मैं आई थी 
इस अंधेरे में निर्दयी ठंडक थी
भय था जीवन के अंत का ।

उस अंधेरे में भी नहीं दिखता था कुछ
पर वहां ऊष्मा थी
प्रेम की, 
एक जीवन डोर थी
जिससे जुड़ा होना
संकेत था मेरे जीवित होने का ।

पता नहीं 
मेरे हृदय में स्पंदन था या नहीं
पर एक ध्वनि निरंतर
मुझे आश्वासन देती थी
कि एक जीवन 
मेरी प्रतीक्षा में है ।

फिर एक दिन सुने
मैंने सुने शब्द
जिनके अर्थ मुझे ज्ञात नहीं थे
मेरी तरह मेरा ज्ञान भी संकुचित था ।

भाषा और व्याकरण 
नह

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts