बस इतनी ही तमन्ना है's image
Kumar VishwasPoetry1 min read

बस इतनी ही तमन्ना है

गुलाम वारिसगुलाम वारिस January 31, 2023
Share0 Bookmarks 147 Reads2 Likes
गली का खाक बन जाऊँ बस इतनी ही तमन्ना है, 
तेरे दर पर मैं आ पाऊँ बस इतनी ही तमन्ना है ||

मुझे तुम दूर रखते हो नहीं है कुछ गिला शिकवा, 
तेरा आशिक मैं कहलाऊँ बस इतनी ही तमन्ना है ||

तमन्नाओं की अब मेरे तमन्ना बन गए हो तुम,
तमन्ना तेरा बन जाऊँ बस इतनी ही तमन्ना है ||

तुम्हारे दीद की हसरत कयामत तक रहे मुझको, 
इसी हसरत में मर जाऊँ बस इतनी ही तमन्ना है ||

तेरे जुल्मों सितम की जो कहानी दिल मे रखी है,
तुझी से मिल के बतलाऊँ बस इतनी ही तमन्ना है

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts