
शादी हुऐ सिर्फ़ एक साल हुई
सब पूछते हैं बच्चा हुई?
कुछ साल बाद बच्चा तो होगा
लेकिन लोगों ने बहुत कुछ सुना।
हमारा बच्चा लड़का होते
तो सब बहुत कुश होते
फैमिली को वारिस मिल जायेगा
दादा दादी को आनंद होगा।
अगर बच्ची लड़की होती
तो सब कहते लक्ष्मी घर आगयी
आंगन में सुन्दरता रहेगी
संगीत और नृत्य की माहौल होगी।
बेटा बड़े होकर कॉलेज जायेगा
उसके चाल चलन में कोई बंदिश नहीं होगा
सब कहते हैं अच्छे मार्क्स लाओ
पड़ लिख कर बड़ा आदमी बनो।
बेटी भी बड़े होकर कॉलेज जायेगी
लेकिन कही भी जायेगी शाम तक लौट आएगी
वैसे तो अच्छी मार्क्स खुद लाती हैं
शादी कर के ससुराल जाती हैं।
शादी के बाद बेटा अपने काम में busy हैं
बीवी और अपने बच्चों के साथ व्यस्त हैं
खुद का career और family चलाना हैं
मां बाप से भी संपर्क रखना पड़ता हैं।
बेटी शादी के बाद पति के साथ रहती हैं
अपनी family संभालती हैं
खुद काम पर जाती होगी
लेकिन अपनी माँ बाप को भूलती नहीं।
बेटा हो या बेटी
हमारे हाथ में हैं ही नहीं
आज की समाज में दोनों बराबर हैं
हम सिर्फ बच्चों के साथ कुश रहना हैं।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments