
Share0 Bookmarks 40 Reads0 Likes
ये हैं मशूर अभिनेता अमिताभ बच्चन
बड़े छोटों को पता कौन हैं ये सज्जन
इनका है अव्वल नंबर का अभिनय
फ़िर भी हैं बहुती आदरणीय और सविनय।
इनकी आवाज़ है बहुत शानदार
इनके बोल शायरी और मधुर
ये थोड़े हँसमुख भी हैं
जो सब को पसंद हैं।
इनके पिताजी की लिखी हुई कविता 'मधुशाला'
'कभी कभी मेरे दिल में खयाल' जैसे गीत उजाला
हम कभी भूल नहीं सकते उनकी आवाज़ के बोल
हमारा मन भर जाता है, ये हैं इतने अनमोल।
दो सौ से ऊपर फिल्मों में अभिनय कर
बेस्ट एक्टर पुरस्कार जीता कई बार
फिल्मी गीत गाए और अपनी आवाज़ दी
आखिर फालके पुरस्कार की गरिमा भी हासिल की।
इनके फिल्मी डायलॉग्स भी हैं बहुत मशहूर
जैसे 'तेरे पास क्या
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments