
Share1 Bookmarks 39 Reads0 Likes
धूप ज़िन्दगी को
सेंकती है
सर्द रिश्तों में
थोड़ी गर्माहट लाती है
गीले सीलन भरे
विचारों को सुखाकर
सड़न से बचाती है
भीगी -भीगी सी
रुआंसी यादों को
धूप भाप बनाकर
उड़ा देती है
अंचार पापड़ सी
चटखारी कुरकुरी
बीती बातों को
एकदम कड़क
बना देती है धूप
ज़िंदगी की धूप
काले घने
दुखों के बादलों के
बरसने के बाद
जब मन की
कीचड़ सनी धरती पर
पड़ती है तो
सब कुछ ठीक हो जाने सी
राहत देती है।
धूप जलाती
सुखाती
पकाती
और बहुत कुछ
मिटाती भी है
ज़िन्दगी के हर मौसम में
एक धूप ही है
जो आती है
धूप बदलती नहीं कभी
बस सबको
मौसम के अनुसार
कभी अच्छी लगती है
कभी बुरी नजर आती है
सेंकती है
सर्द रिश्तों में
थोड़ी गर्माहट लाती है
गीले सीलन भरे
विचारों को सुखाकर
सड़न से बचाती है
भीगी -भीगी सी
रुआंसी यादों को
धूप भाप बनाकर
उड़ा देती है
अंचार पापड़ सी
चटखारी कुरकुरी
बीती बातों को
एकदम कड़क
बना देती है धूप
ज़िंदगी की धूप
काले घने
दुखों के बादलों के
बरसने के बाद
जब मन की
कीचड़ सनी धरती पर
पड़ती है तो
सब कुछ ठीक हो जाने सी
राहत देती है।
धूप जलाती
सुखाती
पकाती
और बहुत कुछ
मिटाती भी है
ज़िन्दगी के हर मौसम में
एक धूप ही है
जो आती है
धूप बदलती नहीं कभी
बस सबको
मौसम के अनुसार
कभी अच्छी लगती है
कभी बुरी नजर आती है
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments