तू आये....'s image
Share0 Bookmarks 26 Reads0 Likes
तू आये तो सवेरा हो जाये, अन्धेरे में उजाला हो जाये,
साँसें मेरी दम तोड़ रही थी, मेरे जी में जान आ जाये

दिन लागे बहुत लम्बे , और रातें डरावनी, कटते ना कटे,
जिनमें तू है उन सपनों के लिये दिन में भी नींद आ जाये 

सूखेमें बहारें उजड़ीं थीं, सहरामें गुल-ओ-गुलिस्ताँ खिल जाये, 
भीड़में मैं हो गया था अकेला, अकेलेसे ही महफ़िल जम जाये

गुमशुदा हूँ बज्म-ए-रहबरोंमें, तू आये तो मन्झिल नज़र आये, 
ज़िन्दगीका सफर है लम्बा, तू आये तो हंसते खेलते कट जाये

तेरा हाथ मेरे हाथ में हो, ज़िन्दगी भर तेरा हसीन साथ हो, 
इन ख़िलाफ़-ए-कियास ख़यालोंसे भी दिल बहल जाये 

इब्न ए बब्बन

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts