जब आएगा जाने का वक्त's image
Poetry1 min read

जब आएगा जाने का वक्त

gauravmalpani111gauravmalpani111 May 8, 2023
Share0 Bookmarks 44 Reads1 Likes
है तुम्हारे पास तो कदर उसकी करना जो चला गया एक बार तो लौट कर नहीं आएगा वोह वक्त 

छप जाती है स्मृतियां दिल के पन्नो पे
बस एक नाम छाया होता है मन के रोम रोम दर्शो मैं

मैं कभी तुम्हे बता नही पाऊंगा इसे मजबूरी कहो या खामी 

पर मेरी आंखे पढ़ लेना तुम जब आयेगा जाने का वक्त !
देखना बेहद प्रेम उनमें तुम अपने लिए पाओगी और नामी से छलके आसुओं में तस्वीर अपनी देख पाओगी 

मन मेरा सिर्फ तुम्हारा दीवाना है 
पता नही यह कैसा दिलो का अफसाना है

यह सब खयाली बाते है मेरी जब की मुझको पता नही हम मिलेंगे भी कभी और क्या होगी बाते पहले जैसी 

जब आएगा जाने का वक्त




                                        :- गौरव

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts