
Share0 Bookmarks 12 Reads0 Likes
हो गया क्या? क्या छीन गया?
फिर क्यों मैं इतना झीम गया?
ठीक है भीतर ही जीत गई वो ,
बाहर पहरा बड़ा गहरा है।
भीतर जितना भार लगे ,
बाहर एक सुर एक ताल रहे ,
छाया और काया एक नहीं ,
छाया में बहना प्रेम नहीं।
खोखला रहे और रहे गलन ,
कितना चले ये मलयपवन ,
मैं कितना दिन से बिछड़ा हूं ,
क्या पता अब मैं क्या हूं।
पर जो भी हूं ,
मैं नहीं जानता अब तुझे ,
लेकिन तेरा हूं।
फिर क्यों मैं इतना झीम गया?
ठीक है भीतर ही जीत गई वो ,
बाहर पहरा बड़ा गहरा है।
भीतर जितना भार लगे ,
बाहर एक सुर एक ताल रहे ,
छाया और काया एक नहीं ,
छाया में बहना प्रेम नहीं।
खोखला रहे और रहे गलन ,
कितना चले ये मलयपवन ,
मैं कितना दिन से बिछड़ा हूं ,
क्या पता अब मैं क्या हूं।
पर जो भी हूं ,
मैं नहीं जानता अब तुझे ,
लेकिन तेरा हूं।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments