
Share0 Bookmarks 5 Reads0 Likes
दहकता आग है जो उसे वो लौ कहते थे ,
विषय अज्ञान छानते थे ,
खूब समझते बूझते थे वो ,
ये प्रतीत है काफी अतीत है ,
उनके अनुसार आकार अलग था जगत का ,
आसमान मिल जाता था वो ठुकरा देते थे ,
ना ऊंचाई से संपर्क था और ना गहराई से ,
बहुत कठिनाई से भरा , बड़ा निर्बल हुआ सा जो ,
उसको उठाते थे बड़े तन्हाई से ,
ना ही अंजान थे वो और नहीं अज्ञान थे ,
अंजाम को जाम में मिला जला देते ,
इंसान ही की बात कर रहा हूं मैं ,
कुछ गिने चुने मनुष्यों में महान थे।
विषय अज्ञान छानते थे ,
खूब समझते बूझते थे वो ,
ये प्रतीत है काफी अतीत है ,
उनके अनुसार आकार अलग था जगत का ,
आसमान मिल जाता था वो ठुकरा देते थे ,
ना ऊंचाई से संपर्क था और ना गहराई से ,
बहुत कठिनाई से भरा , बड़ा निर्बल हुआ सा जो ,
उसको उठाते थे बड़े तन्हाई से ,
ना ही अंजान थे वो और नहीं अज्ञान थे ,
अंजाम को जाम में मिला जला देते ,
इंसान ही की बात कर रहा हूं मैं ,
कुछ गिने चुने मनुष्यों में महान थे।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments