पुस्तक समीक्षा : मल्कागंज वाला देवदास's image
Article5 min read

पुस्तक समीक्षा : मल्कागंज वाला देवदास

Gulsher AhmadGulsher Ahmad August 28, 2021
Share0 Bookmarks 203912 Reads1 Likes

पुस्तक समीक्षा : मल्कागंज वाला देवदास

लेखक : रोहन कुमार

प्रकाशक : राजमंगल प्रकाशन

मूल्य: ₹179


उस शहर के नाम

जिसने मोहब्बत के सिवा

सब कुछ दिया...


इन्ही पंक्तियों के साथ किताब शुरू होती है। ये पंक्तियाँ किताब के पहले पन्ने पर लेखक ने अंकित किया है और किताब को उस शहर को समर्पित कर दिया हैं जिस शहर में उसकी अधूरी मुहब्बत का पता चलता है। इन पंक्तियों को पढ़ते ही आपके मस्तिष्क में कहानी का एक प्रतिबिम्ब ऐसा बनना शुरू होता है जिसमे प्रेम ही प्रेम है। रोहन ने इस प्रेम और प्रेम पीड़ा को बहुत खूबसूरती से लिखा भी है। केशव और शामली, मिश्रा और माया, उज्जवल भैय्या और मीनू का प्यार और इनके आस-पास के किरादोरों से भी खूब प्रेम कराया, लेकिन इस उपन्यास में और भी बहुत सारे सामाजिक और छात्र राजनीती के मुद्दे जोड़कर कहानी को बहुत रोचक बना दिया है।


“चाइल्ड एब्यूज” जैसे बहुत ही संवेदनशील मुद्दा उठाया है। समाज में आबरू और इज्ज़त बचाकर कायम रखने के लिए लोग चुप हो जाते हैं, भले ही उसकी वजह से पूरा परिवार बिखर जाये और गुनाहगार खुला घूमता रह जाता है। किताब का नाम “मल्कागंज का देवदास” इस लिए भी है कि रोहन दिल्ली के मल्कागंज में अपने जीवन के बहुत महत्वपूर्ण कॉलेज तीन साल बिताएं हैं।


बहुत लम्बी उपन्यास नहीं होने के बाद भी बहुत ज़रूरी मुद्दे पर ये कहानी बात करती है। और जो हम सभी अपने कॉलेज के दिनों में करते हैं उस पर खुल कर और बेझिझक रोहन ने लिखा गया है। प्रेम, दोस्ती, अपनापन, नाटक, और छात्र राजनीती भी खूब लिखा है।


लेखक का परिचय :


बिहार के पुपरी में पैदा हुए रोहन कुमार पिछले छह सालों से रंगमंच से जुड़े हुए हैं। कॉलेज के दिनों से ही इनकी रुचि अभिनय के साथ– साथ कविता, कहानी और नाटक लिखने में रही है। साल 2018 में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद “परिंदे थिएटर ग्रुप” से छात्र के तौर पर जुड़ें थे और अब वहीं नए बच्चों को अभिनय सिखाते हैं। “मल्कागंज वाला देवदास” इनका पहला उपन्यास है। अभी तक तीन नाटक लिख चुके हैं जिसका मंचन इन्होंने अपने ही निर्देशन में किया है।


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts