पुस्तक समीक्षा: बेवक़ूफ़ लड़का's image
Book ReviewArticle5 min read

पुस्तक समीक्षा: बेवक़ूफ़ लड़का

Gulsher AhmadGulsher Ahmad December 12, 2022
Share0 Bookmarks 44513 Reads1 Likes
पुस्तक समीक्षा: बेवक़ूफ़ लड़का
लेखक: रमेश जोशी
प्रकाशक: राजमंगल प्रकाशन
ISBN: 978-9391428495



किताब का नाम “बेवक़ूफ़ लड़का” जब आप पढ़ते हैं तभी आपको ये पता चल जाता है कि ये किताब पूरी तरह एक से ऐसे लड़के की कहानी होगी जो अपने जीवन में बेवाकूफियाँ करता रहता होगा। इस पुस्तक में ऐसी कई कहानियाँ हैं जिसके मुख्या किरदार से कुछ गलतियाँ करवाई गयी हैं और दुसरे मुख्या किरदार ने उसे बेवक़ूफ़ कहा है।

पुस्तक के नाम से उलट ये कोई बेवक़ूफ़ लड़के का उपन्यास नहीं बल्कि एक कहानी संग्रह है जिसमे “नौ” कहानियों को संलग्न किया गया है। पहली कहानी का शीर्षक “अजनबी लड़की” और अंतिम कहानी का शीर्षक आख़िरी ख़त है। सभी कहानियाँ अलग-अलग विषयों पर आधारित है लेकिन सब कहानियों में एक नयापन ज़रूर है।

एक कहानी “बूढ़े-बुढ़िया की लव स्टोरी” में एक बहुत खुबसूरत बात रमेश लिखते हैं कि “हर रोज़ इन्सान न जाने कितनी ऐसी बातें बोलने से ख़ुद को रोक लेता है; जिन बातों के बहार आ जाने से पता नहीं सामने वाला उस इन्सान के बारे में क्या सोचे या कैसा रिएक्शन दे.”

ऐसी ही बहुत खुबसूरत “लव लेटर, एंजेल नेहा, नंगा जिस्म, सट्टा किंग, टिक टॉक वाली दादी, और मेरी ज़ुबानी मेरी मौत की कहानी” आदि जैसी अन्य कहानियाँ संलग्न हैं; जो आपको मोहित कर देने का दम ख़म सख्ती हैं।

लेखक का परिचय:

वैसे तो रमेश जी का जन्म पहाड़ो की गोद उत्तराखंड अल्मोड़ा में हुआ है; परन्तु जन्म के 5 साल बाद जिंदगी दिल्ली ले आयी। 5वीं तक की पढ़ाई दिल्ली में की फिर जिंदगी हल्द्वानी शहर ले गयी। 8वीं तक की पढ़ाई हल्द्वानी में करने के बाद जिंदगी एक बार फिर दिल्ली ले आयी। आगे 12वीं दिल्ली से पूरी की और कॉलेज की पढ़ाई Delhi University से खत्म की। 12वीं में पढ़ने के दौरान कहानियों और फिल्मों का चस्का लगा। इसी दौरान खूब सारी कहानियाँ और उपन्यास पढ़े। उपन्यास पढ़ते हुए धीरे-धीरे लिखना शुरू किया; इनकी लिखी कुछ कहानियाँ लल्लनटॉप, प्रतिलिपि इत्यादि जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्रकाशित भी हो चुकी है।

आपको ये किताब क्यों पढ़नी चाहिए

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts